Translate

Wednesday, June 13, 2012

Main or meri Tenhai

Rehtey hain saath saath main aur meri tanhai
Kartey raaz ki baat main aur meri tanhai!

Din to guzar hi jata hai logo ki bheer mai
Kartey hain basar raat main meri tanhai!

Saanson ka kya bharosa kab chor jaye saath
Laikin rahain gay saath main aur meri tanhai!

Aaye na tumhe yaad kabhi bhul kar bhi hum
Kartey hain tumhe yaad main aur meri tanhai!

Aa ke paas kyon door ho gayi hum se
Kartey hain teri talash main aur meri tanhai!

Monday, June 11, 2012

Maa to bas maa hai

माँ, माँ रोते हुए बच्चे का खुशनुमा पलना है,
माँ, माँ मरूथल में नदी या मीठा सा झरना है,
माँ, माँ लोरी है, गीत है, प्यारी सी थाप है,
माँ, माँ पूजा की थाली है, मंत्रों का जाप है,
माँ, माँ आँखों का सिसकता हुआ किनारा है,
माँ, माँ गालों पर पप्पी है, ममता की धारा है,
माँ, माँ झुलसते दिलों में कोयल की बोली है,
माँ, माँ मेहँदी है, कुमकुम है, सिंदूर है, रोली है,
माँ, माँ कलम है, दवात है, स्याही है,
माँ, माँ परमात्मा की स्वयं एक गवाही है,
माँ, माँ त्याग है, तपस्या है, सेवा है,
माँ, माँ फूँक से ठँडा किया हुआ कलेवा है,
माँ, माँ अनुष्ठान है, साधना है, जीवन का हवन है,
माँ, माँ जिंदगी के मोहल्ले में आत्मा का भवन है,
माँ, माँ चूडी वाले हाथों के मजबूत कं धों का नाम है,
माँ, माँ काशी है, काबा है और चारों धाम है,
माँ, माँ चिंता है, याद है, हिचकी है,
माँ, माँ बच्चे की चोट पर सिसकी है,
माँ, माँ चुल्हा-धुँआ-रोटी और हाथों का छाला है,
माँ, माँ जिंदगी की कड़वाहट में अमृत का प्याला है,
माँ, माँ पृथ्वी है, जगत है, धूरी है,
माँ बिना इस सृष्टि की कल्पना अधूरी है,
तो माँ की ये कथा अनादि है,
ये अध्याय नही है
और माँ का जीवन में कोई पर्याय नहीं है,
तो माँ का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता,
और माँ जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता,मा....

दम है गर तुझमे

दम है गर तुझमे तो खुद अम्बर ही सहारा देगा,
खुदा है कही तो तुझे भी, बेशक इक नज़ारा देगा.

उम्मीद का ये दामन बस यु ही थामे रखना, 
अभी जो छुपा है वही तुम्हे कभी इशारा देगा.

छोड़ साहिल के सपने, मौजों से टकराता चल,
तेरा हौसला ही तुझे, हर रोज इक किनारा देगा.

काली स्याह रात से भी करता चल दोस्ती-यारी,
अंधियारों के बाद ही तो भोर भी उजियारा देगा

गर हार गये तो हार गये, हताश क्या निराश क्या,
हार का ये दर्द ही तो , जीत का नया नारा देगा.

जिधर से भी गुजरना, छोड देना कुछ अपने निशा, ,
वो तुम्हारा तिनका ही किसी डूबते को,सहारा देगा